CBSE Class VIII Hindi Solutions

Displaying 3 out of 6 questions & answers.
Q1.

कवि को ऐसा विश्वास क्यों है कि उसका अंत अभी नहीं होगा?

S A M P L E
S A M P L E
www.bigslate.com
Answer:
S A M P L E

कवि के अंदर जीवन जीने की उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा बची है। वह युवा पीढ़ी को आलस्य कि दशा से उबारना चाहते हैं। अभी उसे काफ़ी काम करना है। वह स्वयं को काम के सर्वथा उपयुक्त मानता है। इसलिए उसे विश्वास है कि उसका अंत अभी नहीं होगा।

Q2.

फूलों के अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कौन-कौन-सा प्रयास करता है?

S A M P L E
S A M P L E
www.bigslate.com
Answer:
S A M P L E

फूलों के अनंत तक विकसित करने के लिए कवि उन्हें कलियों कि स्थिति से निकालकर खिले फुल बनाना चाहता है। कवि का मानना है कि उसके जीवन में वसंत आई हुई है। इसलिए वह कलियों पर वासंती स्पर्श का अपना हाथ फेरकर खिला देगा। अर्थात कवि उस युवा पीढ़ी को काव्य प्रेरणा से अनंत का द्वार दिखाना चाहता है जो अब तक अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं।

Q3.

कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए क्या करना चाहता है?

S A M P L E
S A M P L E
www.bigslate.com
Answer:
S A M P L E

पुष्पों की तंद्रा व आलस को हटाने के लिए कवि अपने स्पर्श से उन्हें जगाने का प्रयास करता है। जिस तरह वसंत आने पर उसके मधुर स्पर्श से फूल और कलियाँ खिल जाती हैं उसी तरह कवि भी प्रयत्नशील है।

Other Books
Geography - Class VIII
Rajni Bhandari, Oxford University Press
Environmental Education - Class 8
R. Rajagopalan, Oxford University Press
Gulmohar English - 8
Orient Black Swan Pvt. Ltd.
Absolute Science 8
Poonam Sood, S Batra, Holy Faith International P Ltd.
SmartByte
Bhavana Pandey, Indiannica Learning Pvt. Ltd.
Active Computer 8
Shalabh Nigam, Sharda Press Pvt. Ltd.